गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के पचौरी गांव में बीती रात सांप के काटने से एक किसान की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार, अशोक कुशवाहा (45) पुत्र चंद्रिका कुशवाहा, निवासी पचौरी, देर रात घर में फर्श पर सो रहे थे। इसी दौरान अचानक एक सांप ने उन्हें डस लिया। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य उस समय रामलीला देखने गए थे और लौटने पर उन्होंने अशोक को अचेत अवस्था में पाया। उनके पास सांप भी दिखाई दिया।
परिजनों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हल्का लेखपाल पीयूष सिंह ने घटना की रिपोर्ट शासन को प्रेषित की और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।