गाजीपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आरटीओ गाजीपुर और पीटीओ की संयुक्त टीम ने शहर के एक पेट्रोल पंप पर औचक निरीक्षण किया, जहां कई दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाते हुए पाए गए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जब वाहन चालकों से हेलमेट न पहनने का कारण पूछा तो किसी ने घर पास होने तो किसी ने नई गाड़ी एजेंसी से लाने जैसी दलीलें दीं। इस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हेलमेट न पहनना यातायात नियमों का उल्लंघन है और इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।
अधिकारियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि बिना हेलमेट पहने किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए। साथ ही नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी गई।
यह कार्रवाई सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 1 से 31 जनवरी 2026 तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत की गई है। इस वर्ष की थीम “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” रखी गई है, जिसका उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।









