Search
Close this search box.

गाजीपुर: सुजीत यादव ने थामा सपा का दामन, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहनाई पार्टी की टोपी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: जिले की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासंघ एवं यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की टोपी और अंगवस्त्र पहनाकर सदस्यता दिलाई। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।

सुजीत यादव के सपा में शामिल होने को लेकर गाजीपुर जिले में पहले से ही चर्चाओं का दौर चल रहा था। अखिलेश यादव के जनपद दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में यह विषय सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा।

सदस्यता ग्रहण करने के बाद सुजीत यादव ने कहा, “मैं सपा का सच्चा सिपाही बनकर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज को मजबूत करूंगा और समाजवादी सरकार के गठन में पूरी भूमिका निभाऊंगा।”

इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता एमएलसी आशीष सिन्हा, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व मंत्री सुधीर यादव, सिविल बार अध्यक्ष रामयश यादव, सपा नेता गोरखनाथ यादव, प्रदेश महासचिव रमेश यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष अशोक बिंद और युवा नेता अभिषेक यादव बिट्टू सहित कई कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें