गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने कंरडा थाना का वाषिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर और सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसपी ने थाना कार्यलय CcTNs कार्यलय भोजनालय, बैरक, मालखाना, हलावात शौचालय महिला हेल्प डेस्क शस्त्र कक्ष और अपराध रजिस्टर का गहनता से जाँच किया।
इस सम्बन्ध में उन्होंने अधिकारीयों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए ताकि थाना की व्यवस्था और अधिक प्रभावी बनाई जा सके। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी कंरडा सहित अन्य अधिकारी एंव कर्मचारी मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।