Search
Close this search box.

गाजीपुर: स्कूली बस की चपेट में आने से किशोर की मौत, चालक फरार, गांव में छाया मातम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के अरखपुर गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में किशोर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अरखपुर निवासी मोनू कनौजिया (पुत्र सुनील कनौजिया) अपने घर के पास सड़क किनारे बैठा था, तभी गेहूंडी स्थित लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल की एक बस अनियंत्रित होकर उस पर चढ़ गई। हादसे में मोनू की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में बिरनो थाना प्रभारी बालेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया गया कि मृतक मोनू, मां शांति निकेतन इंटर कॉलेज, बरही में इंटर का छात्र था। उसकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

ग्रामीणों ने स्कूली बस चालकों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए फरार चालक की गिरफ्तारी और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टिंग: उमेश यादव

Leave a Comment

और पढ़ें