Search
Close this search box.

गाजीपुर: भांवरकोल के हैदरिया स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई थार, चार घायल, एक की हालत नाज़ुक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले के भांवरकोल क्षेत्र के हैदरिया स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (चैनल नंबर 340) के पास शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे एक तेज़ रफ़्तार थार गाड़ी (BR 53J 0002) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षाकर्मी और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा से बिहार के लखीसराय जिले स्थित अपने घर दिवाली मनाने जा रहे छह लोग इस हादसे का शिकार हुए। थार में सवार लोगों की पहचान इस प्रकार की गई —

1️⃣ निलेश कुमार (50) पुत्र कमल किशोर
2️⃣ शशि कुमारी (45) पत्नी निलेश कुमार
3️⃣ शालिनी कुमारी (24) पुत्री निलेश कुमार
4️⃣ प्रेमचंद (40) पुत्र आनंद कुमार
5️⃣ आनंद किशोर
6️⃣ संजीत कुमार (45) पुत्र दशरथ प्रसाद — चालक

सभी निवासी वार्ड नंबर 22, इंदूपुर, थाना बधैया, ज़िला लखीसराय (बिहार) बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब गाड़ी हैदरिया निकास के पास पहुँची, तो चालक संजीत कुमार को झपकी आ गई। गाड़ी की रफ़्तार तेज़ होने के कारण नियंत्रण खो गया और थार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

हादसे में निलेश कुमार और उनकी पत्नी शशि कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य चार लोगों को भी चोटें आई हैं। यूपीडा सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजवाया।

यूपीडा सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, क्रेन की मदद से पलटी गाड़ी को सीधा कर ट्रैफिक दोबारा चालू कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मच्छटी चौकी प्रभारी श्याम सिंह, आरक्षी अभय पांडेय और अमित यादव मौके पर पहुँचे और घटना की जांच व आवश्यक कागजी कार्रवाई शुरू कर दी।

ब्यूरोचीफ– संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें