Search
Close this search box.

गाजीपुर: पोल व सड़क पर फैले पानी में करंट उतरने से बछिया की मौत, बाल-बाल बचे पूर्व सभासद ने विभाग व नंप पर लगाया आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: नगर में हुई एक दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। पूर्व सभासद राजेश सोनकर की भैंस की बछिया की बिजली पोल और सड़क पर फैले करंटयुक्त पानी में गिरने से मौत हो गई। इस हादसे में पूर्व सभासद के भाई गोविंद सोनकर और भैंस भी करंट की चपेट में आ गए, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को मोंथा चक्रवात के असर से पूरे क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही थी। इसी दौरान पूर्व सभासद राजेश सोनकर अपने भाई गोविंद के साथ लक्ष्मी गोशाला की ओर भैंस और उसकी बछिया को ले जा रहे थे। रास्ते में जब वे वार्ड नंबर 5 स्थित बिजली विभाग कार्यालय के पास नोनियान इलाके में पहुंचे, तो वहां सड़क पर फैले पानी में बिजली के पोल से करंट उतर रहा था।

गोविंद और भैंस करंट की जद में आ गए, लेकिन किसी तरह झटककर बच निकले। हालांकि, पीछे आ रही बछिया करंटयुक्त पानी में गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में करीब ₹25,000 कीमत की बछिया की जान चली गई।

घटना के बाद पूर्व सभासद और मोहल्लेवासियों में भारी आक्रोश है। उन्होंने बिजली विभाग और नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पोल में करंट आने की शिकायत पहले भी कई बार की गई थी, लेकिन विभाग ने कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया।

पूर्व सभासद ने विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता को शिकायत पत्र देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर करंट की जद में कोई इंसान आ जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें