गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहा मोड़ तिराहे पर एक सहज जनसेवा केंद्र और मोबाइल दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसकर दो लैपटॉप, चार्जर और आठ हजार रुपये नकदी लूट लिए। चोरी का कुल अनुमानित नुकसान 50 हजार रुपये से अधिक बताया जा रहा है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि CCTV फुटेज में एक चोर पूरी तरह नंगा दिखाई दे रहा है, जो इलाके में सनसनी फैला रही है। फुटेज में चोर दुकान के अंदर घूमते हुए और सामान निकालते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
घटना का विवरण:
दुकानदार धनंजय चौरसिया, जोगा मुसाहिब गांव निवासी, पिछले दस साल से दुबिहा मोड़ तिराहे पर यह दुकान चला रहे हैं। मंगलवार की देर शाम उन्होंने दुकान बंद की और घर चले गए। रात में चोर लोहे के औजार से शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दे गए। धनंजय के भाई सुशील कुमार चौरसिया ने थाने में तहरीर दी, जिसमें बताया कि दो लैपटॉप, चार्जर और आठ हजार रुपये नकदी ले लिए गए।
इलाके में बढ़ती चोरियां:
करीब दो दिन पहले ही रामपुर मांझा थाना क्षेत्र में भी एक परिवार पर चोरों ने हमला किया था। इलाके के लोग नाराज हैं और दुकानदार सुरक्षा के उपायों पर मीटिंग करने की तैयारी में हैं।
पुलिस का बयान:
करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष राजू दिवाकर ने बताया कि CCTV फुटेज में चोर की तस्वीर साफ है और साइबर सेल को भेज दी गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास के थानों में अलर्ट जारी है। मुकदमा IPC धारा 380 और 457 के तहत दर्ज कर लिया गया है।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।