गाजीपुर: शादियाबाद थाना क्षेत्र के कस्बाकोइरी स्थित काली माता मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना चांदी का मुकुट घंटा नथिया इत्यादि सामानों पर किया हाथ साफ मंदिर के पुजारी वा प्रतिदिन पूजा करने वाले सोनू कश्यप,भाजपा नेता संगम मोदनवाल ने बताया कि ये पहली घटना नहीं है जो चोरों ने हाथ साफ किया है।
उससे कुछ दिन पूर्व भी चोरों ने भूधरिया स्वामी मंदिर से घंटा मुकुट नथिया पर हाथ साफ किया था। इसके पूर्व चोरियों का अब तक पुलिस न ही कोई सुराख लगा सकी न ही किसी चोर को पकड़ने में कामयाब हो पाई।आम लोगों का कहना है कि शादियाबाद थाना क्षेत्र कही न कही चोरों का अड्डा बन चुका है।वही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।
भाजपा नेता संगमोदनवाल ने कहा कि अगर ऐसे ही चोरिया होती रही और पुलिस ऐसे ही हाथ पर हाथ रख के बैठी रही तो ऊपर के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।