Search
Close this search box.

गाजीपुर: अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन अभियुक्त व एक बाल अपचारी चोरी के माल व अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र से पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों और एक बाल अपचारी को चोरी के माल और अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 75,000 रुपये नकद, दो तमंचे, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुहम्मदाबाद की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। बीती रात मीरगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास काली माता मंदिर के समीप संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने चारों को दबोच लिया।

थाना स्थानीय पर इनके विरुद्ध मु0अ0सं0-315/2025 धारा 303(2) बीएनएस तथा शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-322/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. पुष्पेन्द्र आदिवासी पुत्र भारत सिंह आदिवासी, निवासी पठादा, थाना ईशानगर, जनपद छतरपुर (मध्य प्रदेश)
    • कब्जे से: ₹30,150 नकद, एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस
  2. नत्थु आदिवासी पुत्र जालम आदिवासी, निवासी बगौता (टीवी टॉवर के पीछे), थाना सिविल लाइन, जनपद छतरपुर (मध्य प्रदेश)
    • कब्जे से: ₹18,800 नकद, एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस
  3. शाहिल आदिवासी पुत्र गनेश आदिवासी, निवासी पठादा, थाना ईशानगर, जनपद छतरपुर (मध्य प्रदेश)
    • कब्जे से: ₹21,200 नकद
  4. बाल अपचारी दीपराज आदिवासी, पुत्र पुष्पेन्द्र आदिवासी, निवासी पठादा, थाना ईशानगर, जनपद छतरपुर (मध्य प्रदेश)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर मय टीम शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह अन्तर्राज्यीय स्तर पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आगे की जांच जारी है।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें