
गाजीपुर: महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रयागराज समेत पुरे देश में शिव भक्तों द्वारा शिव बारात निकाली जा रही है। ऐसे में लहुरी काशी के नाम से लोकप्रिय गाजीपुर में त्रिकालदर्शी अंतर्यामी शिवपूजन बाबा ने भव्य यात्रा निकाली। भक्त ने इस अद्भुत छण को देखकर दर्शन करते हुए आनंदित हो उठे।
वहीं स्थानीय लोगों ने शिवपूजन बाबा को रथ पर बैठाकर यात्रा निकाली। यह यात्रा करंडा के तुलसीपुर दीनापुर स्थित दिव्य लोक आश्रम से होते हुए दुर्गावती से पहले ककरईत घाट से बिछवा गांव तक निकाली गई।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।