गाजीपुर। शादियाबाद और करीमुद्दीनपुर पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पहली गिरफ्तारी: मुखबिर की सूचना पर शादियाबाद पुलिस ने गुरैनी पेट्रोल पंप के पास कुख्यात बदमाश निलेश यादव उर्फ ‘विधायक’ पुत्र रविंद्र यादव, निवासी नेवादा दुर्ग विजय राय, शादियाबाद, को दबोच लिया। उसके पास से कट्टा और कारतूस बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार निलेश यादव के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं—
- करंडा थाने: गैंगस्टर एक्ट सहित 3 मुकदमे
- शादियाबाद थाने: 5 मुकदमे
- दुल्लहपुर थाने: 1 मुकदमा
कुल मिलाकर उस पर 9 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई आनंद गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
दूसरी गिरफ्तारी: इसी क्रम में करीमुद्दीनपुर पुलिस ने हरदासपुर मोड़ पर सूचना पाकर संदिग्ध को दबोच लिया। जांच में उसने अपना नाम उमेश यादव उर्फ गुनगुन, पुत्र जगदीश यादव, निवासी गोविन्दपुर, करीमुद्दीनपुर बताया। उसके पास से भी अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। उमेश यादव पर 3 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी को भी जेल भेज दिया गया।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।