Search
Close this search box.

गाजीपुर: ग्राम प्रधानों ने ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ आला अधिकारियों से की शिकायत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: मनिहारी विकास खंड में ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार के कार्यशैली से परेशान ग्राम प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य को शिकायत पत्र सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

शिकायतकर्ता ग्राम प्रधानों में बृजलाल राम टोडरपुर, सरस्वती देवी गुम्मा, चकबाकर देवमती देवी, और धुरेहहरा का आरोप है कि संतोष कुमार का कार्य करने का तरीका अनुचित है और वह अक्सर विवाद उत्पन्न करते हैं। पिछले एक वर्ष में उनका चार बार स्थानांतरण हो चुका है, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि ग्राम प्रधानों से विकास कार्यों के भुगतान के लिए 30% कमीशन की मांग की गई, जिसका ऑडियो प्रमाण भी मौजूद है।

ग्राम प्रधानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही संतोष कुमार का स्थानांतरण नहीं किया गया तो वे सामूहिक इस्तीफा देने को बाध्य होंगे। उन्होंने मांग की है कि विकास कार्यों में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसके लिए अधिकारी जल्द से जल्द इस मामले में उचित कार्रवाई करें।

वहीं इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें