Search
Close this search box.

गाजीपुर: वीर नरसिंह सेनानी का निधन से क्षेत्र में शोक की लहर, समाजसेवा में रहा अमूल्य योगदान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: दुल्लहपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में शोक की लहर दौड़ गई है। क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी और वीर लोकतंत्र सेनानी नरसिंह सेनानी का निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

वीर नरसिंह सेनानी अपने पीछे तीन पुत्र — सुख शांति शरण सिंह, धनंजय सिंह और संत प्रकाश सिंह को छोड़ गए हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने और परिजनों को सांत्वना देने के लिए जिला अध्यक्ष त्रिभुवन नारायण राय स्वयं पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कासिमाबाद के नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया, क्षेत्रीय लेखपाल सोमनाथ यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष राजभर, जिला पंचायत प्रत्याशी (बिरनो) सुधीर कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

वीर नरसिंह सेनानी अपने साहस, सेवा भावना और समाजसेवा के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे। वे हमेशा गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते थे। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति पहुँची है।

अंतिम संस्कार में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

रिपोर्ट — धर्मेन्द्र कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें