गाजीपुर: गेहूं की फसल जलकर हुई खाक, किसानों पर टूटा पहाड़

Ujala Sanchar

गाजीपुर: दुल्लहपुर के जलालाबाद ग्राम सभा में बुढ़वा महादेव के मंदिर के पीछे जलाल साहब के स्थान के पास रखे हुए गेहूं के बोझ में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ऐसे में इंसानों और जानवरों का भोजन जलकर पूरी तरह राख हो गया।

बता दें कि, गाजीपुर जिले के जलालाबाद ग्राम सभा का है, यहां बुढ़वा महादेव बाबा के मंदिर के पीछे जहां पर जलाल साहब का स्थान है। जिसके पास अशोक कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय तुलसी विश्वकर्मा एवं शारदा देवी पत्नी भृगुनाथ मौर्य दोनों लोगों की गेहूं की फसल रखी गई थी। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें अशोक कुमार विश्वकर्मा एवं शारदा देवी की फसल जलकर राख हो गई। यह आग लगभग एक घंटे तक जलती रही।

वहीं इस आग से किसानों का भारी नुकसान हुआ है, अब देखना है कि इस अज्ञात कारणों से लगी आग का पता प्रशासन किस तरह से लगाता है या फिर किसानों को अपने कलेजे पर पत्थर रखकर सांत्वना बनाना है।

Spread the love

Leave a Comment