गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसका पति दहेज में भैंस की मांग कर रहा था और मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2019 में श्याम जी यादव से हुई थी। शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पति, जेठ और सास-ससुर ने दहेज में भैंस की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि कहा गया— “जब तक भैंस नहीं मिलेगी, तब तक तुम्हें घर में नहीं रखा जाएगा।”
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करता है और अच्छी-खासी तनख्वाह पाने के बावजूद दहेज की मांग कर रहा है। दहेज न देने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
मामले को और गंभीर बनाते हुए पीड़िता ने अपने पति पर भाभी के साथ अवैध संबंध (एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर) होने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि इस बात का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और घर से निकालने की धमकी दी गई।
पुलिस के अनुसार, मामला भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो चीफ: संजय यादव









