Search
Close this search box.

गाजीपुर: एक मई को गाजीपुर बीएसए कार्यालय पर धरना देंगे शिक्षक, कई मांगो को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में हुआ निर्णय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग को लेकर जिले भर के शिक्षक 1 मई को बीएसए कार्यालय गाजीपुर में धरना देंगे। यह निर्णय शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ देवकली के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जायसवाल व मंत्री रणजीत कुमार, ब्लॉक कार्य समिति के पदाधिकारीगण की संयुक्त बैठक में लिया गया।

संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए 1 मई को सभी जिलों के बीएसए कार्यालयों पर शिक्षकों द्वारा धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। इसके बाद विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 तथा अन्य ऐसे शिक्षकों जिनकी भर्ती का विज्ञापन 1 अप्रैल 2005 से पूर्व हुआ था किंतु नियुक्ति उसके बाद हुई थी इनको पुराने पेंशन देने के लिए शासनादेश जारी करने की मांग की गई।

इसके साथ ही प्रदेश में हो रही तेज गर्मी में विद्यालयों का समय सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 तक करने ,शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने जिले के अंदर परस्पर तबादले में भी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय व सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय को एक दूसरे के साथ परस्पर तबादले की व्यवस्था देने शिक्षकों के सामान्य तबादले करने एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले से वरिष्ठता के आधार पर कम से कम 50 फ़ीसदी अंक निर्धारित किया जाना चाहिए।

संघ के महामंत्री रणजीत कुमार ने कहा कि आकांक्षी जिलों के शिक्षकों को भी सामान्य तबादले का लाभ देने, मानव संपदा पोर्टल में उचित संशोधन करने, नामांकन के लिए बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के नियमों में शिथिलता देने, दिव्यांग भत्तों की बढ़ी हुई धनराशि के भुगतान की मांग धरने में शामिल होगी।

वहीं इस बैठक में शिवकुमार राम, रुपेन्द्र कुमार दूबे, दिग्विजय सिंह, सिद्धार्थ सिंह,सन्तोष सिंह यादव, ओमप्रकाश त्यागी, सुनीता कुमारी, संतोष कुमार, चन्द्रशेखर सिंह यादव, अखिलेश कुमार यादव, वीरेन्द्र कुमार मौर्य, दिवाकर सिंह काकन, राजेश सिंह,रुखसाना खातून, महेंद्र प्रताप यादव,अजय कुमार सिंह यादव, संजय कुमार मौर्या, मंजीत कुमार,अवधेश नारायण सिंह यादव, घनश्याम प्रसाद, अवनीश कुमार शीतल, अरविन्द कुमार, सत्येन्द्र कुमार, आत्मप्रकाश, जियाउल मुस्तफा, देवमुनि राम, शमशेर सिंह, अमरदीप, जन्मेजय सिंह, तिलकधारी सिंह यादव,अरविन्द कुमार राय,वीर बहादुर यादव, शैलेन्द्र सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय, संतोष कुमार यादव, पारसनाथ सिंह चौहान,चन्दन सिंह, धनंजय सिंह लालजी यादव, धर्मदेव सिंह कुशवाहा, सत्येन्द्र लाल, धिरेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे

Leave a Comment

और पढ़ें