गाजीपुर: जनपद के जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकठीया मोड़ पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव निवासी अंकित यादव (20), पुत्र स्वर्गीय गुरु प्रकाश यादव, रविवार दोपहर अपनी मोटरसाइकिल खराब हो जाने के कारण उसे पैदल ही गाजीपुर की ओर ले जा रहे थे। जैसे ही वह देवकठीया मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंकित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को एंबुलेंस द्वारा गाजीपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही अंकित की मौत हो गई।
मृतक के बड़े भाई अनीश यादव ने जंगीपुर थाने में तहरीर देकर दोषी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि अंकित तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई बाहर रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं, जबकि घर की जिम्मेदारी काफी हद तक अंकित पर ही थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इस संबंध में जंगीपुर थाना अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव








