
UP News: सोशल मीडिया पर दिल को झकझोर देना वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, सहारनपुर में कुरड़ीखेड़ा-बारूगढ़ मार्ग पर खेत में युवक समरेज ने अपनी गर्लफ्रेंड की मौजूदगी में उसी के दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी. दूसरे धर्म की गर्लफ्रेंड को युवक ने खेत में बुलाया था, घर से कहीं दूर रहने का दबाव बनाया.
लेकिन लड़की नहीं मानी तो उसने जान देने की धमकी दी. युवती कुछ फैसला ले पाती तब तक युवक ने जान दे दी. समरेज की मौत के बाद लड़की युवक की लाश को गोद में रखकर रोती रही. तब जाकर पुलिस को खबर मिली। दरअसल लड़की का रिश्ता तय होने जा रहा था. इस बात से कपल चिंतित था.

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।