प्रेमी की लाश को गोद में रखकर रोती रही गर्लफ्रेंड; घर से भागने को तैयार नहीं थी युवती, युवक ने उसकी आँखों के सामने दे दी जान

UP News: सोशल मीडिया पर दिल को झकझोर देना वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, सहारनपुर में कुरड़ीखेड़ा-बारूगढ़ मार्ग पर खेत में युवक समरेज ने अपनी गर्लफ्रेंड की मौजूदगी में उसी के दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी. दूसरे धर्म की गर्लफ्रेंड को युवक ने खेत में बुलाया था, घर से कहीं दूर रहने का दबाव बनाया.

लेकिन लड़की नहीं मानी तो उसने जान देने की धमकी दी. युवती कुछ फैसला ले पाती तब तक युवक ने जान दे दी. समरेज की मौत के बाद लड़की युवक की लाश को गोद में रखकर रोती रही. तब जाकर पुलिस को खबर मिली। दरअसल लड़की का रिश्ता तय होने जा रहा था. इस बात से कपल चिंतित था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *