
मिर्जापुर: मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में नवरात्र मेला के दौरान दूर दराज से आने वाले बुजुर्गो एवं दिव्यांगो को मन्दिर तक सुचारू ढंग से पहुंचने के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा प्रदान की गई हैं। नवरात्र के प्रथम दिन देर रात्रि मा0 विधायक नगर रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन गोल्फ कार्ट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि विगत वर्षो के नवरात्रि मेला में 04 गोल्फ कार्ट व इलेक्ट्रिक बस बुजुर्गो व दिव्यांगो के लिए चलाया जा रहा हैं एक और गोल्फ कार्ट को आज श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने वार्ता के दौरान बताया कि नवरात्र मेला में मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में व्यवस्थाओ में कोई कसर नही छोड़ा जाएगा।

श्रद्धालुओं जनापयोगी सुविधाएं व सुरक्षा व्यवस्था सुचारू ढंग से मिल सके। इस पर पूरा ध्यान रखते हुए व्यवस्था की गई हैं। विन्ध्य कारीडोर के अन्दर दिव्यांगो व वयोवृद्ध श्रद्धालुओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।