गोरखपुर: बिछिया स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी कैंप में प्रशिक्षण ले रही महिला रिक्रूट सिपाहियों ने आज अत्यंत नाराजगी और असंतोष जताते हुए कैंप परिसर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक महिला रिक्रूट सिपाही बेहोश भी हो गई, जिसे तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया।
प्रदर्शन कर रही रिक्रूट सिपाहियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें न तो बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं, न ही सम्मानजनक व्यवहार, बल्कि उनसे धन उगाही तक की जा रही है।
महिला रिक्रूट सिपाहियों के आरोप
- 600 लड़कियों पर सिर्फ एक RO (पानी का फिल्टर) उपलब्ध है, जिससे स्वच्छ पेयजल की भारी किल्लत है।
- 30 रिक्रूट पर सिर्फ 4 पंखे लगाए गए हैं, जिससे गर्मी और उमस में रहना मुश्किल हो गया है।
- जब कुछ लड़कियों ने अपना निजी पंखा लगाया, तो उन्हें धमकी दी गई कि “बिजली का बिल आएगा”।
- आरोप है कि रोज़मर्रा की सुविधाओं के लिए पैसे वसूले जा रहे हैं, जिसे वे ‘धन उगाही’ करार दे रही हैं।
प्रदर्शन के दौरान महिला सिपाहियों ने तंज कसते हुए कहा, “योगी जी के लिए सड़क बन सकती है, तो हमारे लिए बुनियादी सुविधा क्यों नहीं?” यह मुद्दा सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। प्रशिक्षण ले रही सैकड़ों लड़कियों ने आवाज़ उठाई है कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो वे आंदोलन को तेज करने को मजबूर होंगी।
गोरखपुर के बिछिया इलाके में स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी में वर्तमान में 600 महिला रिक्रूट सिपाहियों की ट्रेनिंग चल रही है। यह प्रशिक्षण केंद्र राज्य के महिला सशक्तिकरण व सुरक्षाबल के विस्तार का हिस्सा है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब तक किसी वरिष्ठ अधिकारी की औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन प्रदर्शन और मीडिया कवरेज के बाद जांच और कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।