वाराणसी: ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए घर अथवा दुकान, प्रतिष्ठान की छतों पर यदि विदेशी सोलर पैनल लगवाया तो केंद्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी से वंचित हो जाएंगे। वाराणसी के 370 लोगों की सब्सिडी रोक दी गई है। ऐसे में लोग यूपी नेडा के चक्कर काट रहे हैं।
सरकार ने अपने पोर्टल के जरिये सत्यापन में गड़बड़ी पकडने के बाद भुगतान रोक दिया। वहीं यूपी नेडा को इसकी जानकारी भी दी। यूपी नेडा अब उपभोक्ताओं को जागरूक करेगा। वहीं जिन उपभोक्ताओं के आवेदन में गड़ब़ड़ी है, उसे दुरूस्त कराया जाएगा।
यूपी नेडा के परियोजना प्रभारी प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि जिन लोगं की सब्सिडी रोकी गई है, धिकतर ने नान डीसीआर पैनल लगवाया। इसके चलते उनकी सब्सिडी रोकी गई। कुछ लोगों की त्रुटिवश एक ही सीरियल नंबर दो उपभोक्ताओं के फीड हो गए।
इसे पोर्टल ने पकड़ लिया। कुछ लोगों ने अपने आवेदन पत्र और दस्तावेज भी ठीक से नहीं भरे थे। ऐसे आवेदनों को ठीक कराया जा रहा है। हालांकि नान-डीसीआर वालों को सब्सिडी नहीं मिलेगी।
दरअसल, केंद्र सरकार उन्हीं सोलर पैनल को लगवाने पर सब्सिडी दे रही है, जिनका निर्माण भारत में हुआ हो। भारत में निर्मित पैनल को डीसीआर कहते हैं। भारत के बाहर निर्मित सोलर पैनल को नान-डीसीआर कहते हैं। अगर आपने अपने घर, दुकान के ऊपर नान-डीसीआर पैनल लगवाया है तो सब्सिडी नहीं मिलेगी।