मिर्जापुर: महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 19 दिसंबर को तहसील चुनार के ग्राम जंगलमोहाल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके तहत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ग्राम जंगलमोहाल कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को हेलीपैड तैयार करने तथा उप जिलाधिकारी चुनार को कार्यक्रम स्थल हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों, वी0आई0पी0 व मीडिया के बैठने, बैरीकेटिंग व मंच की व्यवस्था तथा कार्यक्रम को सकुशल व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी तैयारियां समय पूर्व कराने का निर्देश दिया। महामहिम राज्यपाल के आयोजित कार्यक्रम लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को वितरण व लाभार्थियों की सूची करने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम जंगलमोहाल के पंचायत भवन व अन्नपूर्णा भवन का निरीक्षण कर आस पास के सरकारी जमीनों की पैमाइश कराते हुए चिन्हित कर बाउंड्रीवाल कराने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।