गाजीपुर: जनपद में वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को किया जाएगा। यह आयोजन जनपद न्यायालय, गाज़ीपुर, वाह्य न्यायालय सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद, ग्राम न्यायालय जखनियाँ व जमानियाँ सहित अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में एक साथ संपन्न होगा।
इस संबंध में धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाज़ीपुर की अध्यक्षता में न्यायालय दस कक्षीय सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत में निम्न प्रकार के वादों का सुलह-समझौते एवं मध्यस्थता के माध्यम से मौके पर निस्तारण किया जाएगा—
- प्रमाण पत्र संबंधी वाद
- छोटे व लघु दाण्डिक वाद
- पारिवारिक वाद
- धारा 138 एन.आई. एक्ट के वाद
- स्टाम्प/पंजीयन वाद
- मोटर वाहन अधिनियम वाद
- चकबंदी, श्रम एवं उपभोक्ता फोरम वाद
- बाट-माप प्रचलन अधिनियम वाद
- कराधान प्रकरण
- बिजली चोरी के वाद
- वैवाहिक विवाद (मध्यस्थता के माध्यम से)
इसी क्रम में जिला सूचना अधिकारी, गाज़ीपुर ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने मामलों का त्वरित, सरल एवं निःशुल्क निस्तारण कराएं, ताकि लंबित वादों का समाधान एक ही दिन में संभव हो सके।
ब्यूरो चीफ: संजय यादव









