वाराणसी। मोक्ष सदन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट (वृद्धा आश्रम), सोनाईपुरा, केदारघाट द्वारा आगामी 17 नवम्बर 2025 को “पंचवक्त्र शांति होम” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह वैदिक परंपरा पर आधारित एक अद्वितीय अनुष्ठान होगा, जिसका उद्देश्य ग्रहदोष, पितृदोष, वास्तुदोष, तिथि-वार-योग एवं करण संबंधी दोषों का निवारण कर समाज में शांति, समृद्धि एवं स्वास्थ्य की स्थापना करना है।
ट्रस्ट की अध्यक्षा उषा रानी जी ने बताया कि इस विशेष हवन में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अनुष्ठान प्रत्येक व्यक्ति के पारिवारिक, आर्थिक एवं मानसिक कल्याण के लिए अत्यंत शुभ अवसर है। उन्होंने बताया कि इच्छुक श्रद्धालु अपने नाम, गोत्र एवं जन्म विवरण देकर इस यज्ञ में सम्मिलित होकर दिव्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर ट्रस्ट से जुड़े कई समाजसेवी एवं भक्तजन भी उपस्थित रहेंगे। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से इस शांति यज्ञ में भाग लेने की अपील की है, ताकि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सद्भाव का संचार हो सके।









