गाजीपुर। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर थाना बिरनो पुलिस द्वारा शुक्रवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत थाना परिसर में स्थित सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान मंच प्रभारी बालेंद्र कुमार, उप निरीक्षकगण, महिला एवं पुरुष सिपाहियों ने देश की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि के बाद “रन फॉर यूनिटी” का शुभारंभ किया गया, जिसमें पुलिस कमांडो और जवानों ने हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ लगाई। यह दौड़ बिरनो थाना परिसर से शुरू होकर भद्रासर पुलिस चौकी तक संपन्न हुई।
कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, और पूरे माहौल में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे गूंज उठे। इस अवसर पर भद्रासर पुलिस चौकी प्रभारी सुनील शुक्ला सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मंच प्रभारी बालेंद्र कुमार ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखना चाहिए।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव
 
								 
															








