वाराणसी: सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल, बेला चोलापुर के प्रांगण में आयोजित 5 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (Annual Sport Meet) का 23 दिसंबर को भव्य समापन हुआ। इस खेल महोत्सव का शुभारंभ 18 दिसंबर को किया गया था।

खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट, शतरंज, एथलेटिक्स (दौड़) और कैरम सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 240 विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ भाग लिया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंशुमान देव गुप्ता, उपाध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन रहे। उन्होंने विजेता बच्चों को मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य और प्रतिस्पर्धी भावना की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत उत्साहवर्धक रही। विद्यार्थियों ने सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार चौबे ने भी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे इसी तरह अपने मनोबल को बढ़ाते रहें, जिससे विद्यालय का नाम और ऊंचाइयों तक पहुंचे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्पोर्ट्स टीचर मोहम्मद सलीम सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।








