Search
Close this search box.

मिर्जापुर: लेखपाल संघ के 64वें स्थापना दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर। सदर तहसील प्रांगण में मंगलवार को लेखपाल संघ के 64वें स्थापना दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में जिले की चारों तहसीलों के लेखपाल एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

समारोह में उपस्थित सदस्यों ने संगठन को मजबूत बनाने, लेखपालों की समस्याओं, मांगों एवं उनके संभावित समाधान पर विस्तृत चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि एकजुटता से ही संगठन मजबूत व प्रभावशाली बनता है।

मुख्य अतिथि और अध्यक्षता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तीय कोषाध्यक्ष सुजीत सिकन्दर रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व जिला मंत्री एवं राजस्व निरीक्षक भीमसेन सक्सेना ने की।

विशिष्ट उपस्थितियां

समारोह में प्रमुख रूप से खंड मंत्री विद्याचक मंडल राम आसरे, जिलाध्यक्ष बेनू यादव, जिला मंत्री अवनीश पटेल, पूर्व जिला मेली विनीत त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, जिलामंत्री धीरज किशोर सिंह तथा बड़ी संख्या में लेखपाल साथी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन सदर अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

ब्यूरोचीफ- बसंत कुमार गुप्ता

Leave a Comment

और पढ़ें