वाराणसी। ग्राम सभा केराकतपुर में ग्राम सभा के आयोजकों द्वारा एक भव्य एवं विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में ग्राम सभा सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के मंच पर प्रमुख अतिथियों के रूप में चंद्र भूषण जी महाराज, जानकी पांडे जी (समाज सेविका), डॉ. अनुराधा (प्रोफेसर, हरिश्चंद्र), बचाउ राठौर, डॉ. प्रमोद (प्रांत महाविद्यालयी विद्यार्थी कार्य के सह-प्रमुख एवं परियोजना अधिकारी, पीडीडीयू काशी हिंदू विश्वविद्यालय मुख्य वक्ता) तथा प्रमोद सिंह (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील द्वारा किया गया।
हिंदू सम्मेलन का मुख्य आयोजन शशि कुमार (अधिवक्ता व जिला उपाध्यक्ष भाजपा), चंद्र शेखर, हेमंत सिंह, अखिलेश, दशरथ, नागेश शुक्ला , बृजेंद्र मालवीय, रोमन, राकेश, रतन, रेनु, वंदना एवं सरिता के सहयोग से किया गया। साथ ही ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने संगठित हिंदू समाज, सशक्त भारत, भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण पर जोर देते हुए “संगठित हिंदू, सशक्त समाज, समर्थ भारत” और “हम एक थे, एक हैं और एक रहेंगे” जैसे नारों के साथ एकजुटता का संदेश दिया।
रिपोर्ट : अशोक कुमार गुप्ता








