Search
Close this search box.

सनबीम विद्यालय मुगलसराय में जिला ओलंपिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

“जहाँ जुनून और इच्छाशक्ति होती है, वहाँ सब कुछ संभव है” – श्वेता कानूडिया

चन्दौली/पड़ाव। सनबीम विद्यालय मुगलसराय के प्रांगण में जिला ओलंपिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया। यह प्रतियोगिता 20 से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी, जिसमें सीबीएसई, आईसीएसई एवं यूपी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के साथ-साथ स्वतंत्र खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध एथलीट नीलू मिश्रा, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडेय, जिला ओलंपिक एसोसिएशन चंदौली के अध्यक्ष लाल मोहम्मद, कोषाध्यक्ष शरद प्रताप राव, सचिव पी.पी. यादव, विद्यालय सचिव यदुराज कानूडिया, निदेशिका एवं आयोजन अध्यक्षा श्वेता कानूडिया, उपनिदेशिका श्रुति अग्रवाल, प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी और उप-प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में ओलंपिक मशाल प्रज्वलन, ध्वजारोहण और पद संचलन (परेड) के माध्यम से प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की गई।

मुख्य अतिथि नीलू मिश्रा ने कहा, “मंज़िलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। सफलता के मार्ग पर कई बार गिरना और संभलना पड़ता है, तभी लक्ष्य की प्राप्ति संभव होती है।”

जिला ओलंपिक अधिकारी आनंदेश्वर पांडेय ने कहा कि खेल केवल पदक जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण की प्रयोगशाला हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, धैर्य और आत्मविश्वास के महत्व पर जोर दिया।

विद्यालय निदेशिका श्वेता कानूडिया ने कहा, “जहाँ जुनून और इच्छाशक्ति होती है, वहाँ सब कुछ संभव है। खेल शारीरिक, तार्किक और बौद्धिक शक्ति के विकास का सशक्त माध्यम हैं।”

प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि इस ओलंपिक प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, कराटे, शतरंज, हैंडबॉल सहित कुल 21 खेलों का आयोजन किया जा रहा है। लगभग दो हजार से अधिक छात्र इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

स्थान विवरण:

  • सनबीम विद्यालय मुगलसराय में: ताइक्वांडो, हैंडबॉल, नेटबॉल, शतरंज, बैडमिंटन और स्केटिंग
  • अन्य खेल: विभिन्न विद्यालयों में आयोजित

प्रतियोगिता का समापन 31 जनवरी 2026 को सनबीम विद्यालय मुगलसराय में होगा।

कार्यक्रम में जिला ओलंपिक संघ के अधिकारीगण, प्रशिक्षक, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ी, विद्यालय डीन उदयभानु रॉय, कोऑर्डिनेटर राजेश सिन्हा एवं मनीष पांडे, हेड पेस्टोरल गाइड गुंजन सिंह और समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज कुमार पाठक

Leave a Comment

और पढ़ें