वाराणसी: विश्वसनीयता और बेहतरीन गुणवत्ता के लिए पहचानी जाने वाली टाइटन वॉच कंपनी ने अब भोजूबीर में भी अपने नए शोरूम की शुरुआत कर दी है। 7 जुलाई को भोजूबीर तहसील के सामने स्थित इस शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया।

मुख्य अतिथियों में रणवीर सिंह, रीजनल हेड, टाइटन कंपनी एवं डॉ. दिव्या सिंह, डायरेक्टर, संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी मौजूद रहीं। दोनों गणमान्य व्यक्तियों के कर कमलों द्वारा शोरूम का शुभारंभ किया गया।

शोरूम अधिष्ठाता अंकित शाह एवं अविरल शाह ने जानकारी दी कि भोजूबीर एवं आस-पास के क्षेत्रवासियों को टाइटन की घड़ियों के लिए दूर नहीं जाना पड़े, इसी उद्देश्य से यह शोरूम खोला गया है। उन्होंने बताया कि यह शोरूम काशीवासियों की वर्षों पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।
उद्घाटन के अवसर पर विशेष ऑफर के तहत ग्राहकों को फ्लैट 10% की छूट और नए प्रोडक्ट्स पर 30% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जितेंद्र शर्मा, प्रदीप शाह, प्रशांत शाह, कुशल शाह, रजनी शाह, व्यापारी नेटवर्क के फाउंडर अपूर्व मित्तल तथा व्यापारी नेटवर्क की पूरी टीम उपस्थित रही।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।