Search
Close this search box.

चाँदपुर: सोनकर समाज द्वारा माँ मारुका देवी की भव्य कलश यात्रा, उमड़ा आस्था का सैलाब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चाँदपुर। सोनकर समाज द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली माँ मारुका देवी जी की भव्य कलश यात्रा इस वर्ष भी पूरे श्रद्धा, आस्था और हर्षोल्लास के साथ 22 जनवरी 2026 को संपन्न हुई। कलश यात्रा चाँदपुर–केराकतपुर ग्राम सभा के बैरिया बाग से प्रारंभ होकर चाँदपुर चौराहा स्थित माँ मारुका देवी जी के मंदिर तक पहुंची।

कलश यात्रा के उपरांत माँ की विधिवत पूजा-अर्चना, आरती एवं हवन का आयोजन किया गया। इसके पश्चात सोनकर समाज की ओर से हजारों श्रद्धालुओं के बीच माँ का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में सोनकर समाज के आसपास की सभी ग्राम सभाओं से सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर सहभागिता की, जिससे पूरा आयोजन ऊर्जा और उत्साह से परिपूर्ण रहा। साथ ही अन्य समाजों के लोगों ने भी सहयोग करते हुए कलश यात्रा में भाग लिया और माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

बताया गया कि इस पावन परंपरा की शुरुआत बबुआ खटिक द्वारा की गई थी। उन्होंने चाँदपुर चौराहे पर माँ मारुका देवी जी के मंदिर की स्थापना कर समाज को एकजुट करने का कार्य किया। उनके पश्चात आज भी समाज द्वारा माँ के आशीर्वाद और उनकी स्मृति को नमन करते हुए यह परंपरा निरंतर जीवंत रखी गई है।

आयोजनकर्ताओं ने सोनकर समाज के सभी भाई-बंधुओं, माताओं-बहनों एवं सहयोगी समाजों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की एकता और सहयोग से भविष्य में भी इस तरह की कलश यात्रा निरंतर आयोजित होती रहेगी।

रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता

Leave a Comment

और पढ़ें