Search
Close this search box.

वोकेशनल सेक्टर का महाकुंभ, बिजनेस सेमिनार IBF बैच 4 की भव्य लॉन्चिंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी : जय श्री कृष्णा फाउंडेशन की इंडिया बिजनेस फोरम IBF 2025
रविवार को शक्ति स्वरूपा महालक्ष्मी सिर्फ महिला सदस्यों के बैच 4 की भव्य लंन्चिंग हुई।

महिला सशक्तिकरण का एक ऐसा उदाहरण जहां बनारस की 108 महिलाएं एक साथ एक मंच पर बैठकर एंटरप्रेन्योर और विकसित बनारस, विकसित भारत पर परिचर्चा शानदार रही।

महिलाओं का एक शानदार मंच जिसके सहभागी बनी 108 JSK महिला सदस्य साथ ही जेएसके आइबीएफ बैच 2 की पहली सभा भी होटल कोस्टिलो, सिगरा पर भव्यता के साथ हुई।

बैच 4 की हेड आकांक्षा मिश्रा, रिचा दुबे, रश्मि केसरवानी और डॉ दीपाली गुप्ता एवं बैच 2 हेड दिव्या अग्रवाल, कंचन भट्टाचार्य, शीतल बरनवाल, रमेश सेठ को ढेर सारी बधाईयां।

अभिषेक भट्टाचार्य, राहिल खटवानी, कृष्ण मोहन अग्रवाल व आयुष बूबना व्यावसायिक सेक्टर के इस IBF मुहीम के CEO है। 4500 सदस्यों वाला यह संगठन व्यवहार हैं, तो व्यापार है कार्यक्रम की पंच लाइन है।

डॉ ए के कौशिक, पूजा माधोक, राकेश अग्रवाल, शालिनी राणा, इंदु सिंह, शशिकला भारती, सौरभी गुप्ता, अजय दुबे, वीरेंद्र कुमार, डॉ कर्म राज सिंह, प्रदीप मेल्होत्रा, नितेश सिंह, पूजा गुप्ता, रुपेश महेशवरी आदि अनेको विशिष्ट सदस्य मौजूद रहे।

कुंवर वर्धा वासु प्रिया जी मुख्य अतिथि रही। स्वागत संस्थापक संजीव अग्रवाल ने एवं धन्यवाद अरविंद जैन ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें