गाजीपुर। गुरुवार को Hyundai Motor India Ltd. के डीलर शिवा हुंडई (फतेउल्लाहपुर, गाजीपुर) में नई Hyundai Venue 2025 का भव्य अनावरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक विनोद कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।
Venue की खासियतें
विनोद कुमार सिंह ने बताया कि नई Hyundai Venue अब और अधिक आकर्षक डिज़ाइन, स्पेशियस इंटीरियर और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ पेश की गई है। SUV की एक्स-शोरूम कीमत ₹7.90 लाख से शुरू होती है और बुकिंग ₹25,000 से प्रारंभ हो गई है।
इंजन व ट्रांसमिशन विकल्प
नई Venue तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है —
- 1.2L पेट्रोल
- 1.0L टर्बो पेट्रोल
- 1.5L डीज़ल
साथ ही मैन्युअल, ऑटोमैटिक, और DCT ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं।
सेफ्टी और फीचर्स
Venue में 65 से अधिक एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 33 स्टैंडर्ड हैं। नई सुविधाओं में शामिल हैं —
- ड्यूल 12.3-इंच कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले
- ड्यूल-टोन Navy और Dove Grey अपहोल्स्ट्री
- इलेक्ट्रिक 4-वे ड्राइवर सीट
- रियर AC वेंट्स
- नई एम्बिएंट लाइटिंग
SUV में नया फ्रंट डिज़ाइन, LED स्ट्रिप DRLs, प्रीमियम ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स, स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, और ड्यूल टोन कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं।
नई HX सीरीज वैरिएंट्स
कंपनी ने Venue में “HX सीरीज़” के कई नए ट्रिम पेश किए हैं- पेट्रोल: HX2, HX4, HX5, HX6, HX6T, HX8, HX10, डीजल: HX2, HX5, HX7, HX10
लॉन्चिंग समारोह में उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर प्रमुख रूप से PTO लव कुमार सिंह, RI आलोक यादव, UBI के RLP हेड सैय्यद अली अंसारी, शिवा ग्रुप के प्रबंध निदेशक पी. के. सिंह, सिद्धार्थ सिंह, जय सिंह, शो रूम प्रबंधक लाल बहादुर सिंह, धर्मेंद्र राय, ए.पी. सिंह, सचिन, आयुष, राम मनीष, सौरभ एवं अंशु उपस्थित रहे।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









