मिर्जापुर: शेमफोर्ड विद्यालय, बसही में बहुविषयक प्रदर्शनी का भव्य और सफल आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विभिन्न विषयों पर आधारित आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने बनाए मॉडलों की कार्यप्रणाली और उनके उपयोग को प्रभावी ढंग से समझाया।

प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रोफेसर गौरी शंकर द्विवेदी (प्रिंसिपल, के.बी. पी.जी. कॉलेज), विद्यालय निदेशक विवेक बरनवाल, निर्देशिका शिप्रा बरनवाल एवं प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी में लगे सभी मॉडलों का गहन निरीक्षण किया और छात्रों की मेहनत, रचनात्मकता तथा वैज्ञानिक सोच की सराहना की। निदेशक एवं निर्देशिका ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस प्रदर्शनी में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, पर्यावरण समेत विभिन्न विषयों से संबंधित मॉडलों के माध्यम से छात्रों ने यह समझाया कि कैसे भविष्य की चुनौतियों का समाधान ढूंढा जा सकता है और पढ़ाई को अधिक रोचक एवं सरल बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में को-ऑर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार यादव, संगीता शर्मा, वाहिदा बानी, शर्मिला सिंह, CCA इंचार्ज सुप्रिया त्रिपाठी एवं इवेंट इन-चार्ज के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
बहुविषयक प्रदर्शनी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
रिपोर्ट- बसन्त कुमार गुप्ता









