वाराणसी। श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर, मलदहिया से तेलिया बाग–लहुराबीर मार्ग होते हुए शनिवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और पूरे मार्ग पर साईं बाबा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
यह शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर परिसर में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए बाबा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।

कार्यक्रम में मंदिर समिति के पदाधिकारी प्रदीप कनौजिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला और पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का माहौल बना रहा।








