वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र स्थित गायत्री शक्तिपीठ, नगवां में आज जन्म शताब्दी वर्ष 2026 एवं अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य जोनल गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से आए उत्तर जोन संयोजक आदरणीय परमानंद द्विवेदी जी, के साथ राम शंकर पटेल जी एवं संतोष देवांगन जी की टोली ने केंद्रीय योजनाओं से संबंधित विशेष संदेश साझा किया।
गोष्ठी का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ, जो दोपहर 2 बजे तक चला। इस दौरान परिजनों को जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारियों और राष्ट्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।
इस आयोजन में वाराणसी जोन के अंतर्गत आने वाले 20 जिलों — गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, सोनभद्र, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी और प्रयागराज — के वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गोष्ठी में जिला संयोजकों के दायित्व पत्रक भी उत्तर जोन शांतिकुंज, हरिद्वार द्वारा वितरित किए गए। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य रहा “मानव में देवत्व का उदय कर, धरती पर स्वर्गीय वातावरण बनाना।”
सभी जिला संयोजकों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने जिले की संयुक्त समन्वय समिति की अद्यतन सूची, सक्रिय समयदाताओं की जानकारी, और प्रज्ञा संस्थानों की विस्तृत जानकारी (ट्रस्टी, संपर्क विवरण, अंशदान संकल्प इत्यादि सहित) के साथ आएं।
इस दौरान यह भी चर्चा हुई कि आगामी वर्ष 2026 में परम वंदनीया माताजी के जन्म शताब्दी वर्ष को सफल बनाने के लिए सभी जिलों में महिला मंडल, युवा प्रकोष्ठ और प्रज्ञा मंडलों को और अधिक सक्रिय किया जाएगा।