Search
Close this search box.

गाजीपुर: अति प्राचीन रामलीला कमेटी का भव्य पारंपरिक होली मिलन समारोह संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: अति प्राचीन रामलीला कमेटी के तत्वावधान में हरिशंकरी स्थित प्राचीन राम चबूतरे पर होली मिलन एवं काव्य संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कवियों और अतिथियों का स्वागत कमेटी और गणमान्य नागरिकों द्वारा माल्यार्पण कर अबीर गुलाल लगाकर और पुष्प पंखुड़ियों से होली खेल कर किया गया।

कार्यक्रम में नगर व आसपास के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 7 बजे प्रभु श्रीराम के पूजन-अर्चन से हुई। तत्पश्चात देशभर से आए प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी हास्य, व्यंग्य और श्रृंगार रस से भरपूर रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य आकर्षण:

कवि भूषण त्यागी ने ओजस्वी रचना “है अंधेरा घना रौशनी चाहिए…” सुनाकर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत की।

कवि फजीहत गहमरी की रचना “मन मीरा सूर तुलसी में बसाने लगा हूँ…” पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई।

कवि हेमंत निर्भीक की देशभक्ति से ओत-प्रोत कविता “तिरंगे में लिपट मां देख तेरा लाल आया है…” ने सभी को भावुक कर दिया।

कवि मुन्ना मवाली की भोजपुरी व्यंग्य रचना “जेकरा घर में मुर्गा मछरी दारू के रोज पारन होई…” ने खूब सराहना बटोरी।

कवयित्री विभा सिंह ने “वनवास जब से खत्म हुआ मेरे राम का…” रचना से श्रद्धा और भक्ति का संचार किया।

सतना से पधारे कवि रवि चतुर्वेदी ने अपनी रचना “हिंदी में इंग्लिश का पर्चा अजब बात है बाबूजी…” से समाज और राजनीति पर करारा व्यंग्य किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुप्रसिद्ध कवि रवि चतुर्वेदी ने किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और कमेटी को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी।

होली मिलन समारोह में आयोजक कमेटी के अध्यक्ष, विनय कुमार सिंह, गोपाल जी पाण्डेय, अशोक अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, राजेश प्रसाद, मयंक तिवारी, मनोज तिवारी, वरूण अग्रवाल, नरसिंह पाण्डेय, ओम प्रकाश पाण्डेय, अजय पाठक, राजेन्द्र विक्रम सिंह, सभासद संदीप श्रीवास्तव, सरदार चरणजीत सिंह, असित सेठ, कमलेश सिंह लाला, विशाल पांडेय, अन्नू पांडेय, संज्ञा तिवारी, किरण सिंह, विजयशंकर, सुल्तान नाहिद खान, के साथ अति प्राचीन रामलीला कमेटी, हरीशंकरी के पदाधिकारी, सदस्य, नगर के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें