चंदौली: पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन (E.C.R.E.U.) के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नवागत वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उज्जवल आनंद का पुष्प गुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस मौके पर यूनियन प्रतिनिधियों ने एच.आर.ए., एन.डी.ए., टी.ए., ओवरटाइम (O.T.) भुगतान, कर्मचारी दर्शन शिविर, ट्रेड यूनियन क्लास की व्यवस्था, यूनियन के ब्रांच कार्यालय, एवं बाहरी कर्मचारियों के लिए वेटिंग रूम व कैंटीन की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उज्जवल आनंद ने यूनियन द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मंडल सचिव डी.के. मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, मंडल कोषाध्यक्ष सरवन कुमार, वासिउल हक़, शाखा सचिव (ब्रांच-2) अजित कुमार वर्मा, शाखा सचिव (ब्रांच-1) मनोज पासवान, समेत यूनियन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।