चंदौली: सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस में ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन श्री संगम सभागार में उल्लास और सम्मान के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्रैंडपेरेंट्स के हाथों वृक्षारोपण से हुई, इसके बाद सभागार में दीप प्रज्ज्वलन कर औपचारिक शुभारंभ किया गया। अतिथि वृंद और ग्रैंडपेरेंट्स का स्वागत तिलक व अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।

आयोजन का उद्देश्य बच्चों को दादा-दादी और नाना-नानी के महत्व से परिचित कराना, पीढ़ियों को जोड़ना और बुजुर्गों के सम्मान का संदेश समाज तक पहुँचाना था।

बच्चों ने गणेश वंदना, आदित्य स्तोत्रम, प्यारे दादाजी गीत, लिलिपुट डांस, मैशअप डांस, गोल्डन एरा प्रस्तुतियां और समूह गान जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। वहीं ग्रैंडपेरेंट्स ने ब्लाइंड फोल्ड गेम और रैंपवॉक में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

चेयरमैन दीपक बजाज ने कहा, “बुजुर्ग हमारे संस्कार और अनुभव के संरक्षक हैं।” प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने कहा, “दादा-दादी परिवार की नींव और बच्चों के पहले गुरु होते हैं, जिनके सानिध्य में बच्चे जीवन मूल्यों को सीखते हैं।”

ग्रैंडपेरेंट्स ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन परिवार व समाज को सुदृढ़ बनाने में सहायक हैं। कार्यक्रम का संचालन तनुप्रिया पॉल और सिमरित कौर ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के पदाधिकारी, शिक्षक, बच्चे और बड़ी संख्या में ग्रैंडपेरेंट्स उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।