अक्टूबर में घूमने की शानदार जगहें: छुट्टियों का मजा चार गुना!

अक्टूबर का महीना घूमने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है। इस महीने न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा सर्दी। सुहावने मौसम में नजारे और भी खूबसूरत लगते हैं, इसलिए परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने का मजा भी कुछ और ही होता है। अगर आप भी अक्टूबर में घूमने की सोच रहे हैं, तो भारत की इन शानदार जगहों की सैर जरूर करें। आइए जानते हैं ऐसी कुछ खास जगहों के बारे में, जहां अक्टूबर में घूमने का मजा दोगुना हो जाता है।

मुनस्यारी हिल स्टेशन: शांतिपूर्ण छुट्टियों के लिए बेस्ट

जब भी पहाड़ों पर जाने का ख्याल आता है, तो नैनीताल, ऋषिकेश और मसूरी जैसी जगहें ही दिमाग में आती हैं। लेकिन अगर आप इस बार कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं, तो मुनस्यारी की सैर करें। यह एक शांत और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आप सुकून से कुछ पल बिता सकते हैं। अक्टूबर में यहां की हरियाली और ठंडी हवाएं आपको तरोताजा कर देंगी।

तोष: पहाड़ों की गोद में छिपा स्वर्ग

अगर आप पहाड़ों की मशहूर जगहों की सैर कर चुके हैं, तो इस बार तोष का रुख करें। हिमाचल प्रदेश का यह छोटा सा गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। बादलों से घिरे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं। यहां आप परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं और एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे ट्रेकिंग और कैंपिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

येलगिरी: दक्षिण भारत की हसीन वादियां

दक्षिण भारत की बात आते ही सबसे पहले केरल का ख्याल आता है, लेकिन इस बार कुछ अलग करें। तमिलनाडु का येलगिरी हिल स्टेशन, अन्नामलाई की पहाड़ियों में बसा यह छोटा सा हिल स्टेशन जन्नत से कम नहीं है। पुंगनूर झील, नेचर पार्क, स्वामी मलाई हिल्स और निलावूर झील जैसी खूबसूरत जगहों पर आप घूम सकते हैं। साथ ही, यहां रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं।

See also  हस्तिनापुर: महाभारत का पौराणिक स्थल

लाचुंग: नॉर्थ ईस्ट का छिपा खजाना

अगर आप नॉर्थ ईस्ट इंडिया की सैर करना चाहते हैं, तो शिलांग, मेघालय और दार्जिलिंग को छोड़कर इस बार लाचुंग जरूर जाएं। सिक्किम में स्थित यह खूबसूरत जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है। बादलों से घिरे पहाड़, चाय के बागान और झरने इस जगह को किसी स्वर्ग से कम नहीं बनाते। यहां युमथांग वैली की खूबसूरती भी आपका दिल जीत लेगी।

बांसवाड़ा: राजस्थान का चेरापूंजी

राजस्थान की बात करें, तो जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर सबसे पहले दिमाग में आते हैं। लेकिन इस बार कुछ नया देखने के लिए बांसवाड़ा की सैर करें। इसे राजस्थान का चेरापूंजी कहा जाता है, क्योंकि यहां की हरियाली और बारिश का नजारा देखने लायक होता है। बांसवाड़ा को ‘सौ द्वीपों का शहर’ भी कहा जाता है। यहां की आनंद सागर झील, डायलाब झील और माही बांध जैसी जगहें आपका मन मोह लेंगी।

इस अक्टूबर, छुट्टियों का भरपूर आनंद लें

तो इस अक्टूबर आप किस जगह का प्लान बना रहे हैं? चाहे पहाड़ों की सैर करनी हो या दक्षिण भारत की खूबसूरती देखनी हो, इन जगहों पर जाना न भूलें। ये शानदार डेस्टिनेशन आपके सफर को यादगार बना देंगी और अक्टूबर की छुट्टियों का मजा चार गुना कर देंगी!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *