गाजीपुर में एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रयासों से गांवों में 59 संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए पूर्वांचल विकास निधि से मंजूरी मिल गई है। एमएलसी प्रतिनिधि डा. प्रदीप पाठक ने बताया कि विभिन्न ब्लॉकों में जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के प्रस्ताव पर भेजे गए इन संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए 3.60 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्रवाई के बाद शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
प्रदीप पाठक ने यह भी बताया कि पिछले आठ महीनों में जनपद में कार्यकर्ताओं और जनता की मांग पर करीब 200 जले हुए ट्रांसफार्मर बदल दिए गए हैं। इसके अलावा सैदपुर गंगा ब्रिज पर लोहे की जाली लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से लगाई जाने वाली यह जाली आत्महत्या और दुर्घटनाओं से बचाव सुनिश्चित करेगी।
गाज़ीपुर, ब्यूरो चीफ संजय यादव








