वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से करोड़ों रुपये कीमती सोना बरामद किया। यह युवक राजकोट से सोना लेकर पटना जा रहा था। जीआरपी की टीम ने प्लेटफार्म नंबर 8 पर चल रही जांच के दौरान उसे रोका और तलाशी लेने पर लगभग 4 करोड़ 8 लाख 3 हजार 672 रुपये का सोने का आभूषण बरामद हुआ।
जीआरपी सीओ कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा, दीपावली व अन्य त्योहारों के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच सोमवार को दोपहर में प्लेटफार्म नं. 8 और 9 पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने बैग में सोना होने की बात बताई। इस संबंध में इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई है। अधिकारी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।
युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सूरत के राजकोट से माल लेकर आ रहा था और पटना सप्लाई के लिए जा रहा था। बताया कि पटना में 4-5 दुकानें हैं, जहां पर सप्लाई दी जाती है। युवक के पास से कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं, जिसके आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।