Search
Close this search box.

गाजीपुर: सैदपुर में कई प्रतिष्ठानों पर जीएसटी टीम की औचक छापेमारी, बकाएदारों पर धारा 79 के तहत वसूली शुरू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। वाराणसी से आई जीएसटी टीम ने गुरुवार को सैदपुर क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी कर दस्तावेजों की जांच की। विभाग के अनुसार कई प्रतिष्ठान लंबे समय से जीएसटी बकाया जमा नहीं कर रहे थे, जिसके चलते धारा 79 के तहत वसूली की कार्रवाई शुरू की गई।

टीम ने सैदपुर नगर के साथ ही ददरा, अनौनी सहित आसपास के क्षेत्रों में बड़े बकाएदारों के प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर उनके कागजातों की जांच की। छापेमारी के दौरान कई व्यापारियों को तत्काल अपना बकाया टैक्स जमा करने का निर्देश दिया गया। वहीं जिन व्यापारियों ने मौके पर भुगतान करने में असमर्थता जताई, उन्हें नोटिस जारी कर निर्धारित समय सीमा में टैक्स जमा करने का आदेश दिया गया।

टीम की अगुवाई गाजीपुर खंड–तीन के उपायुक्त सर्वेश सिंह कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य कर विभाग पिछले कुछ महीनों से जीएसटी बकाया न जमा करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है, जिसके तहत बैंक खाते सीज करने और वसूली कार्यवाही की जा रही है।

उपायुक्त सर्वेश सिंह ने कहा कि टीम द्वारा तहसील क्षेत्र में डीआरसी–16 और सेक्शन 79 के तहत वसूली की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तय समय सीमा—लगभग एक सप्ताह—में बकाया राशि जमा न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी। टीम में उपायुक्त जयसेन, प्रभात सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें