गुरुग्राम। लव मैरिज को लेकर बेटी और उसके माता-पिता के बीच विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है। एक लड़की ने अपने BJP पार्षद पिता और मां के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
लड़की का आरोप है कि उसके माता-पिता उसे जबरन शादी के लिए दबाव डाल रहे थे और घर में बंधक बनाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने देर रात मौके पर कार्रवाई करते हुए लड़की को उसके घर से सुरक्षित निकालकर सेफ हाउस में पहुंचाया।
इस मामले पर भाजपा नेता नरेश कटारिया ने फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच जारी रखे हुए है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है।









