गुरुग्राम: एक स्टार्टअप कंपनी के कर्मचारी का ईमानदार ईमेल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डेटिंग प्लेटफॉर्म ‘Not Dating’ के सीईओ ने यह मेल शेयर किया, जिसे लोग “साल की सबसे सच्ची लीव एप्लीकेशन” बता रहे हैं।
ईमेल में कर्मचारी ने लिखा “हेलो सर, हाल ही में मेरा ब्रेकअप हुआ है और मैं काम पर ध्यान नहीं लगा पा रहा हूं। इसलिए, खुद को संभालने के लिए मुझे 28 तारीख से 8 तारीख तक छुट्टी चाहिए।”
सीईओ ने इस मेल को शेयर करते हुए कहा कि “जनरेशन Z सच बोलने से डरती नहीं है।” उन्होंने इसे ईमानदारी की मिसाल बताते हुए लिखा कि यह दिखाता है कि नई पीढ़ी अपने भावनात्मक स्वास्थ्य को लेकर भी ईमानदार और जागरूक है।
यह ईमेल इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है, और कई यूजर्स ने इसे “रिलेटेबल”, “बोल्ड” और “ट्रेंडसेटिंग” बताया है।









