हरदोई। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम खटाई में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यहां भतीजे ने अपने ही चाचा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज हरदोई में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल की पहचान अजय पाल, निवासी खटाई (देहात कोतवाली क्षेत्र) के रूप में हुई है। अजय पाल पेशे से राजगीर मिस्त्री बताए जा रहे हैं। घायल के छोटे बेटे विशाल ने बताया कि घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जब उनके पिता घर के बाहर आग ताप रहे थे।
इसी दौरान उनका भतीजा राहुल वहां पहुंचा और अचानक चाकू से गले पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना परिजनों द्वारा कोतवाली देहात पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- ओमजीत यादव








