हरदोई। जनपद में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में कोतवाली देहात पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के चिन्हित हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को थाने पर तलब किया गया।
थाने पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने सभी हिस्ट्रीशीटरों की वर्तमान गतिविधियों की गहन समीक्षा की और उन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी दी। पुलिस ने साफ कहा कि वे अपराध का रास्ता पूरी तरह छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटें और शांतिपूर्ण जीवन अपनाएं।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से चेताया कि यदि भविष्य में कोई भी हिस्ट्रीशीटर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अपराध में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराधियों में कानून का भय पैदा करना और आम जनता में सुरक्षा व विश्वास की भावना को और मजबूत करना है।
रिपोर्टर- ओमजीत यादव









