Search
Close this search box.

हरदोई: अवैध पशु परिवहन के खिलाफ शाहबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डीसीएम वाहन सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरदोई। जनपद हरदोई में अवैध पशु तस्करी और पशुओं के क्रूरतापूर्ण परिवहन पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शाहबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक डीसीएम वाहन पकड़कर दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना शाहबाद पुलिस गश्त व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक डीसीएम वाहन संख्या UP 27 AT 0312 को रोका गया। जांच करने पर पाया गया कि वाहन में पशुओं को निर्धारित मानकों के विपरीत, अत्यंत अव्यवस्थित और क्रूरतापूर्ण ढंग से लादकर ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीसीएम वाहन को कब्जे में ले लिया और उसमें लदे पशुओं को सुरक्षित स्थान पर भिजवाया।

गिरफ्तार अभियुक्त

  • उवैश पुत्र खालिद, निवासी मोहल्ला महमन्द, थाना व कस्बा शाहबाद, जनपद हरदोई
  • इरफान पुत्र रफीउल्ला, निवासी मोहल्ला सेरान पट्टी, पश्चिमी कांठ, थाना कांठ, जनपद शाहजहांपुर

इस संबंध में थाना शाहबाद में मुकदमा अपराध संख्या 31/26 पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध पशु अतिचार अधिनियम की धारा 3 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही प्रयुक्त डीसीएम वाहन को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत सीज कर दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि जनपद में अवैध पशु तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- ओमजीत यादव

Leave a Comment

और पढ़ें