Search
Close this search box.

हरदोई: ड्यूटी में लापरवाही पर यातायात सिपाही निलंबित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरदोई। जनपद में पुलिसकर्मियों की जवाबदेही तय करने के क्रम में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कड़ी कार्रवाई की है। यातायात पुलिस में तैनात सिपाही राजवीर सिंह (राजबीर सिंह) को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बताया गया कि जिंदपीर चौराहे पर ड्यूटी के दौरान सिपाही द्वारा अवैध रूप से खड़े वाहनों को नहीं हटवाया गया। इसके साथ ही ड्यूटी के समय रिफ्लेक्टिव जैकेट, सिग्नल टॉर्च तथा अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग न किए जाने जैसी गंभीर लापरवाही भी सामने आई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा ने सिपाही के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति लापरवाही न बरते। यदि भविष्य में इस तरह की शिथिलता पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में अनुशासन को लेकर सख्त संदेश गया है कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रिपोर्ट -ओमजीत यादव

Leave a Comment

और पढ़ें